Bhoomi Pujan
सितम्बर २०२३: श्री पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट अब 80G सर्टिफाइड है
मंदिर के उद्देश्यों को शुरू करने और उसे चालाने के लिए ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया ।
**देश में कई तरह के चैरिटेबल और धर्मार्थ संगठनों में डोनेशन करके एक नागरिक अपने कर्तव्य निभाता है, लेकिन इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार टैक्सपेयर्स को टैक्स छूट भी देती है. इनकम टैक्स एक्ट में ऐसे प्रावधान बनाए गए हैं, जिसमें आपको डोनेशन पर भी टैक्स छूट मिलती है. यानी कि आप किसी एनजीओ या किसी भी धर्मार्थ कामों में लगे संगठन को दान दे रहे हैं तो आप इसपर आईटी एक्ट की धारा 80G पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. डोनेशन अमाउंट का 50 से 100 फीसदी तक क्लेम किया जा सकता है,
30 सितंबर, 2024: शिव मुख्य मंदिर का काम पूर्ण
जनवरी 2022: शिखर का कार्य आरम्भ
२ जनवरी २०२३, शिखर का कार्य आरम्भ करने के लिए मार्बल घड़ाई का कार्य प्रगति पर है, दादरी का कार्य और सामरण का कार्य बहुत ही विशाल संगमरमर के पत्थरों से हो रहा है , इसमें सभी पत्थरों को किसी भी तरह का लोहा या सीमेंट का प्रयोग किये बिना, एक दूसरे से इंटरलॉकिंग तरीके से रखा गया है।
दिसंबर 2022: माँ नर्मदा नदी से शिवलिंग लाने की यात्रा
दिसंबर २३ से २८ तक बबेरू से महादेव को लेने भक्तो की टोली बकांवां ( जहाँ नर्मदा जी से शिवलिंग प्राप्त होता है ) के लिए निकली, सर्वप्रथम महाकाल पहुंच कर प्राथना किया तत्पश्चात ओम्कारेश्वर में प्राथना किया और महादेव से बबेरू आने का निवेदन किया।
शिवलिंग प्राप्त होने के पश्चात उनको रेल और सड़क मार्ग से बबेरू में निवास कराया। श्री पहाड़ी महादेव मंदिर में, महादेव की विधिवत स्थापना वैदिक मन्त्रों के साथ अतिशीघ्र किया जायेगा।
दिसंबर 2022: गर्भगृह के दादरी कार्य के लिए मकराना मार्बल उतरता हुआ
दिसम्बर 15, 2022 गर्भगृह के दादरी कार्य के लिए मार्बल (500 क्यूबिक फ़ीट) का ट्रक भर कर आया है, और गिरभगृह पर परत दर परत डालने से पहले इन सभी मार्बल्स को काटकर पॉलिश करने की आवश्यकता है।
2500 क्यूबिक फीट पत्थरों की सोर्सिंग और तराशने का काम सदियों पुरानी प्रतिष्ठित कंपनी केके बंसल एंड संस मकराना राजस्थान करती है।
दिसंबर 9, 2022 Sourcing of Marble from Makrana Rajsthan
दिसंबर 9, 2022 मंडपम के दादरी का हिस्सा पूरा हो गया और मंदिर का पहला पूर्ण दर्शन हम सभी को बहुत खुशी देगा।
शेष 1000 क्यूबिक फीट की कटाई व तराशने का काम कंपनी की वर्कशॉप में चल रहा है, जिसे मंदिर प्रगति के रूप में साइट पर भेजा जाएगा।
April 2022 : आधारशिला रखने से पहले का दृश्य
श्री पहाड़ी महादेव बबेरू बांदा मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास करने से पहले का दृश्य वीडियो में संगमरमर के सभी पत्थरों के हिस्से देख सकते हैं।